पानीपत : इसराना को जल्द ही एक मॉडल कस्बे के रूप में विकसित किया जाएगा: एसडीएम

WhatsApp Channel Join Now
पानीपत : इसराना को जल्द ही एक मॉडल कस्बे के रूप में विकसित किया जाएगा: एसडीएम


पानीपत, 10 जून (हि.स.)। पानीपत के एसडीएम नवदीप नैन ने मंगलवार को इसराना की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए कड़े निर्देश जारी किए। इसराना समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर क्षेत्र की समस्याएं रखीं। एसडीएम ने एसडीओ पंचायती राज और एसएचओ इसराना को बरसात से पहले अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए।

बस अड्डे पर पहले से ही कार्रवाई जारी है। मिनी सचिवालय के लिए पंचायत ने छह एकड़ भूमि उपलब्ध करा दी है। उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय की नई बिल्डिंग अगस्त तक तैयार होगी और नई अनाज मंडी के पास कट खुलवाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी को पत्र भेजा गया है। इससे किसानों को राहत मिलेगी। गांवों में जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए बीडीपीओ को निर्देश दिए गए हैं। प्रसिद्ध गुरुद्वारा इसराना साहिब के पास नाले के पास हुए अतिक्रमण को हटाने और गंदे पानी की निकासी सुधारने के आदेश दिए गए हैं। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि इसराना को जल्द ही एक मॉडल कस्बे के रूप में विकसित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

Share this story