फरीदाबाद : सीवर टेंडर में गड़बड़ी, एक्सईएन निलंबित, एसई को नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
फरीदाबाद : सीवर टेंडर में गड़बड़ी, एक्सईएन निलंबित, एसई को नोटिस


सीएम ने तलब की थी फाइल

फरीदाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र के एनआईटी इलाके में सीवर लाइन प्रोजेक्ट अब खटाई में पड़ गया है। गड़बड़ी की आशंका पर सरकार ने टेंडर को कैंसिल कर दिया है। संबंधित ठेकेदार और निगम अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री सुभाष सुधा ने नगर निगम के एक्सईएन ओम दत्त को सस्पेंड कर दिया है। चीफ इंजीनियर बीके कर्दम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि एनआईटी एक, दो, तीन और पांच में नई सीवर लाइन डालने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया था।

इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत करीब 158 करोड़ रुपए है। इसमें पुरानी सीवर लाइन को बदलने, नई सीवर लाइन बिछाने का कार्य, डिस्पोजल को अपग्रेड करना, माइक्रो टनलिंग कार्य आदि शामिल थे। इस कार्य में देरी होने के कारण एनआईटी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संज्ञान में आया तो उन्होंने नगर निगम से इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर रिपोर्ट तलब की थी।

रिपोर्ट में पाया गया कि इस कार्य के टेंडर में ठेकेदारों ने टेंडर प्रक्रिया में गलत तरीके से एक दूसरे के डिजिटल सिगनेचर प्रयोग किया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने इस टेंडर को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। साथ ही जिन ठेकेदारों ने टेंडर प्रक्रिया में गलत तरीके से डिजिटल सिग्नेचर प्रयोग किया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर / संजीव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story