यमुनानगर: लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा: घनश्याम दास अरोड़ा

WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: लौह पुरुष सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा: घनश्याम दास अरोड़ा














यमुनानगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को दशहरा मैदान में कार्यक्रम रन फॉर यूनिटी आयोजित किया गया। इसमें सिटी विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने लौह पुरुष सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।

इस अवसर पर विधायक ने सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई और दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दौड़ शहर के दशहरा ग्राऊंड से आरंभ होकर रिक्शा चौंक, मेला सिंह चौंक से होती हुई मधु रोड़ से माडल टाऊन के रास्ते दशहरा ग्राउण्ड पर जाकर संपन्न हुई। जिसमें प्रतिभागी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर देशभक्ति की भावना के साथ पूरे जोश व उत्साह से दौड़े।

इस मौके पर विधायक ने दौड़ में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश की आजादी में विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि हम कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एकता के सूत्र में बंधे हुए हैं। स्वतंत्रता के उपरांत छोटी-बड़ी रियासतों को जोडक़र भारतके अधीन लाने का पूरा श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को ही जाता है। उनके इसी योगदान के चलते उनकी जयंती देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। उनका जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।

रन फॉर युनिटी दौड़ में हजारों की संख्या में उपस्थित स्कूली विद्यार्थियोंं, कॉलेजों के विद्यार्थियों, एनजीओ, सामाजिक सस्थाओं के प्रतिनिधियों, आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं, अधिकारीयों व कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।रन फॉर यूनिटी के समापन पर कार्यक्रम के नोडल सीईओ जिला परिषद नवीन आहुजा ने राष्ट्रीय एकता दौड़ में शामिल सभी स्कूलों के प्रतिभागियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमाद्री कौशिक ने भी दौड़ में हिस्सा लिया और वह दौड़ पूरी करके सबसे पहले पहुंची, उन्हें भी सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story