गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहा ईराकी नागरिक गिरफ्तार
-वीजा खत्म होने के बाद भी बिना किसी सूचना के रह रहा था
-मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम ने किया काबू
गुरुग्राम, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री उडन दस्ता गुरुग्राम की टीम ने गुरुग्राम में वीजा खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से रह रहे ईराकी नागरिक को गिरफ्तार किया है। वह सुशांत लोक थाना क्षेत्र में रह रहा था।
मुख्यमंत्री उडऩदस्ता को काफी समय से सूचनाएं मिल रही थी कि काफी विदेशी नागरिक जो भारत में स्टूडेंट व मेडिकल वीजा लेकर गुरुग्राम आते हैं, लेकिन वे वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी वापस नहीं लौटते। अवैध रूप से यहीं पर रहते हैं। वे गुरुग्राम के बड़े अस्पतालों में आए विदेशी मरीजों के लिए इंटर प्रेटर का काम करते हैं। इस सूचना पर मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम सुशांत लोक एरिया में फोर्टिस अस्पताल के पास पहुंची। फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम के बाहर गेट पर उसे एक ईराकी व्यक्ति मिला। मुख्यमंत्री उडन दस्ता टीम द्वारा बाहर खड़े व्यक्ति से नाम पता पूछा, जिसने अपना नाम फलीह हुसैन ढेया फलीह बताया। वह सेक्टर-43 क्षेत्र में रह रहा था। इस ईराकी नागरिक से पूछताछ में पता चला कि उसके पासपोर्ट की वैधता 25 अक्टूबर 2030 तक पाई गई। वह वीजा के सम्बन्ध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अब उसकी जांच की जाएगी कि वह कब से यहां रह रहा है और वह किन बड़े अस्पतालों में इंटरप्रेटर का काम करता है। ईराकी नागरिक के खिलाफ थाना सुशांत लोक में विदेशी एक्ट की अवहेलना करने पर केस दर्ज किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।