आईपीएस अजय सिंघल बने हरियाणा के 35 वें पुलिस महानिदेशक

WhatsApp Channel Join Now
आईपीएस अजय सिंघल बने हरियाणा के 35 वें पुलिस महानिदेशक


चंडीगढ़, 31 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अजय सिंघल को प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। बुधवार की शाम गृह सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किए गए। अजय सिंघल एक जनवरी को हरियाणा के 35वें डीजीपी के रूप में कार्यभार संभालेंगे। अजय सिंह वर्तमान में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के चीफ के पद पर कार्यरत हैं।

हरियाणा सरकार की ओर से डीजीपी रैंक के पांच वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल यूपीएससी (संघ लोक सेवा) आयोग को भेजा था। बुधवार को नई दिल्ली में यूपीएससी की चयन समिति की बैठक में इस पैनल पर विचार-विमर्श हुआ। इस बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी व होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा भी बतौर सदस्य शामिल हुए। बैठक के बाद यूपीएससी की चयन समिति की ओर से तीन अधिकारियों के नाम का फाइनल पैनल बनाकर हरियाणा सरकार को भेज दिया गया। इनमें 1990 बैच के शत्रुजीत कपूर, 1992 बैच के अजय सिंघल और 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल के नाम थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत यूपीएससी से आने वाले फाइनल पैनल में से किसी एक अधिकारी को डीजीपी नियुक्त करने के अधिकार राज्य सरकारों को दिए हुए हैं।

इन्हीं अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए सरकार ने अजय सिंघल को प्रदेश का नया डीजीपी नियुक्त किया है। मूल रूप से रेवाड़ी जिला निवासी अजय सिंघल प्रदेश के विभिन्न जिलों में एसपी, रेंज आईजी के अलावा मुख्यालय में कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। नये डीजीपी का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा।

एडीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार के सुसाइड के बाद कपूर की मुश्किलें बढ़ गईं। वाई पूरन कुमार ने अपने ‘फाइनल नोट’ में शत्रुजीत कपूर सिंह कई आईपीएस व आईएएस अधिकारियों के नाम लिखे थे। इस घटना के बाद ही कपूर लम्बी छुट्टी पर गए थे। 14 दिसंबर को उनकी छुट्टी पूरी होने के साथ ही, सरकार ने उन्हें डीजीपी पद से रिलीव करके ओपी सिंह को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त कर दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story