यमुनानगर आत्महत्या केस में सढौरा विधायक के भतीजे का नाम उछला

यमुनानगर आत्महत्या केस में सढौरा विधायक के भतीजे का नाम उछला
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर आत्महत्या केस में सढौरा विधायक के भतीजे का नाम उछला


यमुनानगर आत्महत्या केस में सढौरा विधायक के भतीजे का नाम उछला






















-- सढौरा से कांग्रेस विधायक है रेणु बाला का भतीजा सचिन

-- मृतक जगन्नाथ ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था नाम

यमुनानगर, 25 जनवरी (हि.स.)। पड़ोसियों से झगड़ा के मामले में केस वापिस लेने और जान से मारने की धमकी मिलने से तंग आकर थाना छप्पर के गांव कुलचंदु निवासी जगन्नाथ द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में सढौरा विधायक के भतीजे का नाम आ गया है।

पर्स से मिले सुसाइड नोट में मृतक ने सढौरा से कांग्रेस विधायक रेणु बाला के भतीजे सहित अन्य का जिक्र किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक के बेटे मुकेश ने बताया कि उसके पिता जगन्नाथ जगाधरी की यमुना गैस नाम की फैक्ट्री में काम करते थे। तीन-चार साल से पड़ोस में रहने वाले गौरव, सौरभ, सचिन, सुषमा, बलविंद्र, श्रवण, राजेंद्र के साथ झगड़ा चल रहा था। इस मामले में कुछ लोगों को सजा भी हो चुकी है। इसके बाद यह लोग पुलिस से मिलकर सढौरा से कांग्रेस विधायक रेणु बाला के भतीजे सचिन का नाम निकलवाने और केस वापिस लेने का दवाब बना रहे थे। पुलिस भी समझौता करने के लिए दवाब बना रही थी।

मुकेश ने बताया कि बुधवार दोपहर को सूचना मिलने पर वह अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में इलाज के दौरान उसके पिता की मृत्यु हो गई है। पुलिस थाना हुड्डा के जांच अधिकारी संदीप और विक्रम ने बताया कि सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मृतक के पास से मिले नोट को एफएसएल जांच के लिए मधुबन भेजा जाएगा। इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story