हिसार में होने वाले गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के लिये आदमपुर क्षेत्र में दिया न्यौता

WhatsApp Channel Join Now
हिसार में होने वाले गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह के लिये आदमपुर क्षेत्र में दिया न्यौता


हिसार, 15 जुलाई (हि.स.)। हिसार में 20 जुलाई को होने वाले राज्य स्तरीय गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में भाग लेने के लिये समाज के गणमान्य लोगों ने आदमपुर हलके के अनेक गांवों का दौरा किया। उन्होंने दौरा करके लोगों को समारोह में भाग लेने का न्यौता दिया।

भाजपा खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व अनेक संगठनों में रह चुके बिजेन्द्र बैनीवाल ने सोमवार को बताया कि सलेमगढ़, खारिया, डोबी, सुंडावास, लाडवी, कोहली, खासा महाजन, फ़्रांसी, खैरमपुर, मोहब्बतपुर, ढाणी मोहब्बतपुर आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों को गुरु दक्ष प्रजापति जयंती समारोह में भाग लेने का न्यौता दिया। उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपस्थित होंगे। अध्यक्षता विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा करेंगे। दौरे में बिजेन्द्र बैनीवाल के अलावा पूर्व जिला पार्षद राजेश बगला, संदीप गंगवा, सत्यनारायण चावलिया, सुभाष कुलचानिया, कमल गुरु, सरपंच सुभाष मुंडा, संजय सलेमगढ आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story