सोनीपत: नवनिर्वाचित छात्र परिषद का अलंकरण समारोह

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: नवनिर्वाचित छात्र परिषद का अलंकरण समारोह


सोनीपत, 30 जुलाई (हि.स.)। आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनीपत में बच्चों में

नेतृत्व के गुण विकसित करने वह पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कार्यों में भी पारंगत करने के

लिए छात्र परिषद का गठन किया गया।

मंगलवार को समारोह में चारों सदन विरजानंद, दयानंद, श्रद्धानंद

व विवेकानंद की छात्राओं ने भाग लिया । इस समारोह में वंशिका को हैड गर्ल, कुमारी रेनू

को वॉइस हैड गर्ल के रूप में शपथ दिलाई गई। इसके अलावा कुमारी फिजा, नैंसी, अल्का व

नैंसी को कैप्टन के रूप में चुना गया। अध्यापिका वर्ग से बबीता, किरण, प्रिया व कविता

को हाउस उपदेशक के रूप में चुना गया।

इस अवसर पर प्राचार्या सुनीता अहलावत, सरला सलूजा, सुषमा शर्मा,

नीलम वर्मा, कविता शर्मा, पूजा, रितु, शशि ने निर्वाचित छात्राओं को सैसे व बैज पहनाकर

अलंकृत किया। विद्यालय की मैनेजमेंट व समस्त स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को इस नई जिम्मेदारी

के लिए शुभकामनाएं दी ।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story