हिसार : नशा तस्कर से 50 लाख कीमत का नशीला पदार्थ गांजा बरामद

हिसार : नशा तस्कर से 50 लाख कीमत का नशीला पदार्थ गांजा बरामद
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : नशा तस्कर से 50 लाख कीमत का नशीला पदार्थ गांजा बरामद


हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट हिसार की टीम को मिली बडी सफलता

हिसार, 22 मई (हि.स.)। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिसार यूनिट ने बडी सफलता हासिल करते हुए लाखों के गांजा सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। नारनौंद थाना क्षेत्र के खेतों में टीम ने मुखबरी के आधार पर यह कार्रवाई की। बरामद गांजा की कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है।

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो हिसार यूनिट के डीएसपी दलीप सिंह एवं यूूनिट इंचार्ज पीएसआई बर्लिन ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर से नारनौंद थाना क्षेत्र के गांव थुराना के खेतों से 173 किलोग्राम गांजा बरामद किया। उन्होंने बताया कि ब्यूरो की टीम थुराना जल घर के नजदीक मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि थुराना गांव का पवन कुमार खेतों में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा कच्ची नाली मे दबा रहा है। सूचना के बाद बताए गए स्थान पर छापा मारा गया तो पवन कुमार को नशीला पदार्थ सहित काबू कर लिया गया। राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी लेने पर गांजा का कुल वजन 173 किलोग्राम पाया गया। पकड़े गए आरोपी पर नारनौंद थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story