सोनीपत: लुटेरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफास, 7 लुटेरे गिरफ्तार, जेल भेजे

सोनीपत: लुटेरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफास, 7 लुटेरे गिरफ्तार, जेल भेजे
WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत: लुटेरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफास, 7 लुटेरे गिरफ्तार, जेल भेजे


- गिरफ्तार आरोपी हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं

-आधा दर्जन के करीब अन्य वारदातों की भी किया खुलासा

सोनीपत, 17 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने छह से ज्यादा वारदातों में शामिल सात लुटेरे गिरफ्तार किए हैं, गिरफ्तार आरोपी हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर बुधवार को पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। जहां से इनको जेल भेज दिया गया है।

एंटी गैगस्टर युनिट सोनीपत ने हाईवे पर लगातार हो रही लूट की घटनाओं की गुत्थी को सुलझा लिया है। हमला करके लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किए है। गिरफ्तार आरोपी शिवदत्त उर्फ अर्जुन वासी राजीव कालोनी नरेला दिल्ली, राजा उर्फ आरव वासी गांव गन्नौर जिला सोनीपत, दिपान्शु उर्फ काला वासी राजीव कोलानी नरेला दिल्ली, सावन उर्फ गुजर्र वासी राजीव कोलानी नरेला दिल्ली, विजय वासी नवा गांव थाना झिझाणा जिला शामली उत्तर प्रदेश, हन्नी वासी गांव कुण्डली जिला सोनीपत व शुभम वासी गांव गुरमाफी थाना झिझाणा जिला शामली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

एंटी गैगस्टर युनिट सोनीपत प्रभारी निरक्षक अजय कुमार ने बताया कि वे अपनी पुलिस टीम के साथ थाना कुण्डली की सीमा में हाईवे पर थे सूचना मिलने पर अविलम्ब कार्रवाई करते हुये सात आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियां ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि उन सभी ने मिलकर हाईवे पर तकरीबन आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है। लूटपाट के इरादे से की थी। जिला सोनीपत के कुण्डली थाना ईलाका में हथियारों के बल पर लूट की पांच वारदात की है। एक चोरी की वारदात दिल्ली में की है।

थाना कुण्डली सोनीपत में गंदा नाला कुंडली से 125000 रुपये की लूटे, नांगल रोड से स्पेलंड़र बाईक के पैसे छीने, जीटी रोड फ्लाई ओवर के नीचे से 1.5 लाख की लूटे,इंडस्ट्री एरिया सेरसा गांव के पास से एक स्पलेंडर बाईक व दो आई फोन स्नेच किए, प्याऊ मुनियारी रोड से एक मोटरसोईकिल व 80हजार रुपये की लुट, नरेला टिकरी के पार्क के पास से एक मोटरसाईकिल चोरी की, वे गाड़ी की रॉड व व्हील पाना को सड़क पर रखकर नजदीक ही छिप जाते थे। कोई ड्राईवर रॉड व पाना उठाने के लिए अपनी गाड़ी रोकता था। लूट लेते थे। सातों आरोपियों को न्यायालय मे पेशकर पुलिस रिमाण्ड पुरा होने उपरांत न्यायिक हिरासत भेज दिये गये है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story