गुरुग्राम की ग्राम पंचायतों को दिए जाएंगे इंटरनेट केबल कनेक्शन
-बीएसएनएल की ओर से गांव-गांव में बिछाई जा रही है भूमिगत केबल लाइन
-ग्राम स्तर पर सरकारी कार्यक्रमों को पहुंचाने में मददगार साबित होंगे ये कनेक्शन
गुरुग्राम, 12 फरवरी (हि.स.)। हरियाणा सरकार की ओर से सभी ग्राम पंचायतों में बीएसएनएल के जरिए इंटरनेट केबल कनेक्शन पहुंचाए जाने के लिए कार्यवाही की जा रही है। ग्राम स्तर पर रोजगार दिए जाने व सरकार के अन्य कार्यक्रमों से जुडऩे में ये कनेक्शन काफी मददगार साबित होंगे। पंचायत प्रतिनिधि एवं सरकारी विभाग इस कार्य में बीएसएनल को पूरा सहयोग करें।
गांवों में इंटरनेट केबल कनेक्शन दिए जाने के लिए अधिकारियों की आयोजित की गई ऑनलाईन मीटिंग को संबोधित करते हुए एडीसी हितेश कुमार मीणा ने ये निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि वन विभाग, जीएमडीए, गुरुग्राम व मानेसर नगर निगम, विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी बीएसएनएल को सहयोग करेंगे। इसके अलावा सभी गांवों के सरपंच भी ये कनेक्शन जुड़वाने और आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाने में बीएसएनएल कर्मचारियों को सहयोग दें।
एडीसी ने कहा कि जब तक हमारे गांवों का समुचित विकास नहीं होगा, तब तक पूरे प्रदेश का विकास होना असंभव है। इसी उद्देश्य को लेकर सरकार ने यह मुहिम शुरू की है। उन्होंने बताया कि जिला के प्रत्येक गांव में दस या आवश्यकता के अनुसार इससे अधिक इंटरनेट कनेक्शन दिए जाएंगे। गुरुग्राम जिला में इसकी कवायद शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन मीटिंग में बीएसएनएल के जीएम विवेक जायसवाल ने बताया कि जिला के 220 गांवों को अभी 996 कनेक्शन दिए जाने हैं। जिला की 27 ग्राम पंचायतों में यह कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। बीएसएनएल की ओर से इन केबल कनेक्शनों को लेकर जमीनी स्तर पर एक सर्वे भी किया जा रहा है। जो कि अगले दस दिन में पूरा हो जाने की संभावना है।
इस अवसर पर जीएमडीए के सलाहकार पीके अग्रवाल ने बताया कि प्राधिकरण के नियमानुसार भूमिगत केबल कनेक्शन के लिए कुछ औपचारिकताएं पूरी की जाती हैं। जो कि बीएसएनएल को करनी है। जीएमडीए ने खुद भी अपनी 400 किमी लंबी फाइबर लाइन बिछा रखी है। उसने भी नियम के मुताबिक सारी कार्यवाही पूरी की है। इस ऑनलाइन मीटिंग में जिला परिषद के सीईओ जगनिवास, बीएसएनएल अधिकारी सुभाष, सोहना नगर परिषद की ईओ सुमन लता, बीडीपीओ गुरुग्राम कार्यालय के सहायक मुकेश कुमार इत्यादि ने भाग लिया। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इस कार्य में बीएसएनएल की हरसंभव सहायता की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।