जींद: विश्वविद्यालय के फैशन शो में दिनीशा प्रथम और मिष्ठी रही द्वितीय
जींद, 7 मार्च (हि.स.)। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह का गुरुवार को समापन हो गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में सीबीएलयू भिवानी की कुलसचिव डा. रितु सिंह और विशिष्ट अतिथि जीएसएस किनाना की प्राध्यापिका सुनीता तोमर, लेखिका अनुराधा बेनिवाल, पीजीआईएमएस की सीनियर प्रो. डा. सविता सिंघल ने शिरकत की। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डा. निशा देयोपा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
कुलसचिव प्रो. लवलीन मोहन ने कहा कि वह दौर बीत गया है जब महिलाएं समाज में आगे बढऩे के लिए अनेक सामाजिक अड़चनों का सामना करती थी लेकिन अब उन्हें अपने सपनों को पूरा करने की पूरी स्वतंत्रता है। मुख्यातिथि डा. रितु सिंह ने समाज में महिलाओं का क्या स्थान उसके बारे में अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि आज के समय में महिलाएं वह सब कुछ कर सकती हैं जो वह करना चाहती है। सुनीता तोमर ने महिलाओं को सशक्तिकरण के माध्यम से समाज में बदलाव लाने की महत्वपूर्ण भूमिका देने का सुझाव दिया और सभी सामाजिक तंत्रों में समरसता बढ़ाने की आवश्यकता को हाइलाइट किया। इस अवसर पर प्रो. एसके सिन्हा, प्रो. मंजूलता रेढू, डा. कुलदीप नारा सहित अनेक प्राध्यापक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अंतिम दिन ये रहे परिणाम
नृत्य प्रतियोगिता में महिला शिक्षक वर्ग में डा. भावना प्रथम, डा. ज्योति गवर्नमेंट कॉलेज जुलाना द्वितीय और डा. कविता तीसरे स्थान पर रही। गैर शिक्षक महिलाओं में रेनू प्रथम, पूजा दूसरे और लीजा शर्मा तथा ज्योति संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। स्नातक स्तर पर लक्ष्मी प्रथम, वंशिका दूसरे और निकिता तृतीय स्थान पर रही। फैशन शो में स्नातक स्तर पर दिनीशा प्रथम, हर्षिता दूसरे और मिष्ठी तीसरे स्थान पर रही। गैर शैक्षणिक महिलाओं में पहले स्थान पर मीनाक्षी प्रथम, दूसरे स्थान पर लीजा शर्मा और तीसरे स्थान पर ज्योति रही। शिक्षक वर्ग में पहले स्थान पर तमन्नाए द्वितीय रितु और अनु तथा सुमन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।