यमुनानगर: खालसा कालेज में मनाया अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवसष्र
यमुनानगर, 23 जून (हि.स.)। गुरु नानक खालसा कॉलेज, यमुनानगर में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग और लघु खेलो इंडिया केंद्र ने इस शुभ अवसर को चिह्नित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया।
रविवार को कालेज के प्राचार्य डॉ. हरिंदर सिंह कंग ने समग्र शिक्षा में खेलों के महत्व पर जोर देते हुए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देते हैं बल्कि हमारे छात्रों के बीच अनुशासन और टीम वर्क के मूल्यों को भी बढ़ावा देते हैं, जो उनके समग्र विकास के लिए आवश्यक है।
शारीरिक शिक्षा विभाग के डीन डॉ.बोधराज और प्रमुख डॉ.रणजीत सिंह ने छात्रों के बीच खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने में ओलंपिक दिवस समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला। कोच सुरजीत सिंह और कोच सुखचैन सिंह ने दिन भर आयोजित विभिन्न खेल गतिविधियों में छात्रों की सक्रिय भागीदारी की सराहना की। प्रबंध समिति के अध्यक्ष रणदीप सिंह जौहर ने आयोजन समिति की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे छात्रों को मैदान के अंदर और बाहर उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।