टोहाना में इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का पहली बार हुआ ठहराव, दैनिक यात्रियों ने मनाया जश्न

टोहाना में इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का पहली बार हुआ ठहराव, दैनिक यात्रियों ने मनाया जश्न
WhatsApp Channel Join Now
टोहाना में इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का पहली बार हुआ ठहराव, दैनिक यात्रियों ने मनाया जश्न


फतेहाबाद, 16 दिसम्बर (हि.स.)। श्रीगंगानगर-दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी का शनिवार को पहली बार टोहाना के रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ। रेलगाड़ी का टोहाना में ठहराव होने से लोगों में खुशी का माहौल है। शनिवार को टोहाना पहुंची रेलगाड़ी का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

दैनिक रेल यात्री वेल्फेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रधान राजेश नागपाल के नेतृत्व में जहां जश्न मनाया, वहीं गाड़ी चालकों तथा टोहाना स्टेशन अधिक्षक मुंशीराम के गले में माला डालकर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व उन्होंने गाड़ी के रुकते ही रेलवे ट्रैक पर नारियल फोड़कर एसोसिएशन जिंदाबाद के नारे लगाये और लड्डू बांटे।

दरअसल, टोहाना में लोग इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के ठहराव की लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनीता दुग्गल के सामने भी यह मामला उठाया था। आज रेलगाड़ी का ठहराव होने से लोगों में खुशी है। दैनिक यात्री एसोसिएशन के प्रधान राजेश नागपाल व हरजीत सिंह ने कहा कि 19 वर्षों बाद टोहाना रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी गाड़ी के ठहराव की मांग पूरी होने पर क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता की लहर है।

उन्होंने सिरसा संसदीय क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल का आभार जताते हुए कहा कि 17 दिसंबर को टोहाना रेलवे स्टेशन पर उनका शहर के विभिन्न संगठनों तथा क्षेत्रवासियों द्वारा जोरदार अभिनंदन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांसद सुनीता दुग्गल उस दिन सांय 04 बजकर 07 मिनट पर दिल्ली-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस गाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। उन्होंने कहा कि इंटरसिटी गाड़ी के ठहराव होने से अब क्षेत्रवासियों को दिल्ली, रोहतक, बठिंडा, श्रीगंगानगर आदि क्षेत्रों में आने-जाने के किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

गाड़ी संख्या 12482 जोकि सुबह श्रीगंगानगर से रवाना होकर बठिंडा के रास्ते जाखल होते हुए सुबह 10 बजकर 11 मिनट पर टोहाना के रेलवे स्टेशन पर रुकेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद नरवाना होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12481 शाम को दिल्ली से रवाना होकर नरवाना होते हुए सांय 04 बजकर 07 मिनट पर टोहाना रेलवे स्टेशन पर रुकेगी और यहां से जाखल होते हुए बठिंडा के रास्ते श्रीगंगानगर के लिए प्रस्थान करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story