खेलों में शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सुनहरा भविष्य : प्रो. विनोद छोकर

खेलों में शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सुनहरा भविष्य : प्रो. विनोद छोकर
WhatsApp Channel Join Now
खेलों में शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सुनहरा भविष्य : प्रो. विनोद छोकर


गुजवि में दो दिवसीय अंतरविभागीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

हिसार, 9 मई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के सौजन्य से गुरुवार को विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में हुई दो दिवसीय अंतर विभागीय कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर समापन समारोह के मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता डीन खेल निदेशालय प्रो. दलबीर सिंह ने की।

मुख्य अतिथि प्रो. विनोद छोकर ने खिलाड़ियों का परिचय लिया तथा कहा कि खेलों में शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सुनहरा भविष्य भी है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों व अन्य गतिविधियों में भाग अवश्य लेना चाहिए। खेल निदेशालय के डीन प्रो. दलबीर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में फूड टेक्नोलॉजी की टीम ने सिविल इंजीनियरिंग विभाग की टीम को 09 अंकों से हराकर जीत दर्ज की। इस अवसर पर खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा, सहायक खेल निदेशक डा. मृणालिनी नेहरा, कबड्डी कोच सुरेश कुमार, फुटबॉल कोच विनोद कुमार, बास्केटबॉल कोच अजय लांबा, तीरंदाजी कोच संदीप कुमार व क्रिकेट कोच विकास कुमार सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story