सोनीपत पुलिस ने चलाया कांबिंग अभियान, पहचान पत्र जांचे

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत पुलिस ने चलाया कांबिंग अभियान, पहचान पत्र जांचे


सोनीपत, 18 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

पुलिस ने जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने और असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के उद्देश्य

से रविवार सुबह विशेष कांबिंग अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस आयुक्त ममता सिंह के निर्देशानुसार

संचालित किया गया। अभियान

के दौरान पुलिस टीमों ने संवेदनशील क्षेत्रों, प्रमुख बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन,

ढाबों, होटलों तथा किरायेदारों और कामगारों की बस्तियों में सघन जांच की। विभिन्न स्थानों

पर मौजूद लोगों के पहचान पत्र और आईडी कार्ड की जांच की गई। संदिग्ध पाए गए व्यक्तियों

से मौके पर पूछताछ कर आवश्यक सत्यापन किया गया।

पुलिस

अधिकारियों ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना और अपराध

की संभावनाओं पर समय रहते रोक लगाना है। जांच के दौरान जिन मामलों में नियमों का उल्लंघन

पाया जाएगा, उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस

ने स्पष्ट किया कि इस तरह के कांबिंग अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगे, ताकि

अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके और आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे। सोनीपत

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे जांच और सत्यापन के दौरान पुलिस का सहयोग करें

तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस को दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

Share this story