हिसार: वेतन वृद्धि व नई भर्ती की मांग पर बीमाकर्मियों व अधिकारियों ने की हड़ताल

हिसार: वेतन वृद्धि व नई भर्ती की मांग पर बीमाकर्मियों व अधिकारियों ने की हड़ताल
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: वेतन वृद्धि व नई भर्ती की मांग पर बीमाकर्मियों व अधिकारियों ने की हड़ताल


हिसार, 10 जनवरी (हि.स.)। अगस्त 2022 से लंबित वेतन वृद्धि को लेकर एलआईसी प्रबंधन की तरफ से हो रही हिला हवाली से आक्रोशित भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बुधवार को देशभर में भोजनावकाश पूर्व अपने काम से एक घंटे का वाकआऊट करते हुए सांकेतिक हड़ताल की।

अर्बन अस्टेट स्थित दोनो कार्यालयों मे भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक घंटे कामकाज ठप कर कार्यालय परिसर के समक्ष जोरदार नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया और हड़ताल मे भागीदारी करते हुए धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन की अध्यक्षता संयुक्त रूप से सुरेन्द्र पूनिया, सुरेश कुमार ने की एवं संचालन सचिव मुकेश कुमार, कृष्ण कुमार ने किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कर्मचारी यूनियन रोहतक मंडल के अध्यक्ष त्रिलोक बंसल एवं नक्षत्र सोहल ने एलआईसी प्रबंधन को चेताया कि पिछले डेढ साल से लंबित वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर वे लगातार संघर्षरत है, लेकिन एलआईसी प्रबंधन उदासीन है।

यदि संस्था की परफॉर्मेंस के मुताबिक हमें हक नहीं दिया जाता है तो संयुक्त रूप से बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, वक्ताओं ने एलआईसी के विभिन्न अकाउंट पर किए गए परफॉर्मेंस को गिनाते हुए कहा कि बीमा कर्मी एक शानदार वेतन वृद्धि के लिए हकदार है। अन्य मुद्दों में नई पेंशन योजना के अंतर्गत नियोक्ता योगदान को 10 प्रतिशत से बढ़कर 14 प्रतिशत करने, प्रत्येक कैडर में नई भर्तियां करने तथा प्रबंधन के द्वारा प्रताड़ित करने जैसे मुद्दों को लेकर के आज का सांकेतिक हड़ताल की गई। हड़ताल मे कर्मचारी यूनियन के प्रधान त्रिलोक बंसल, विकास अधिकारी यूनियन के कोषाध्यक्ष नक्षत्र सोहल, सुरेन्द्र पूनिया, कृष्ण कुमार, मुकेश कुमार, नीरज मनचंदा, सुमन मलिक, गीता रानी, रेणु जैन, रिम्मी गुप्ता, सुनीता कटारिया, भगतराम जांगड़ा, विजेन्द्र पूनिया, स्नेह ध्वन, कमलेश पूनिया, अंजू कपूर, उषा ग्रोवर, रंजना, सपना, पूजा, रीतू, राखी, वैशाली, अनुज, विपिन, अजीत, सुरेश कुमार, सोमनाथ, अनिल वर्मा, चिराग सरदाना, प्रदीप पूनिया, विनोद कुमार सहित बडी संख्या प्रदर्शनकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story