जींद: बीईओ ने किया स्कूलों का औाक निरीक्षण
जींद, 28 नवंबर (हि.स.)। खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पा रानी द्वारा मंगलवार उचाना ब्लॉक के स्कूलों का औच्चक निरीक्षण किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या हाई स्कूल उचाना खुर्द, काकड़ोद के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कन्या प्राइमरी एवं उचाना कलां के मॉडल संंस्कृति स्कूल का निरीक्षण किया।
काकड़ोद स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुधारने के निर्देश स्कूल इंचार्ज को दिए। कन्या प्राइमरी स्कूल काकड़ोद में सभी व्यवस्था प्रबंध सही पाए गए। इन सभी विद्यालयों में प्राथमिक अध्यापकों को एफएलएन के दिशा-निर्देशों द्वारा पढ़ाई कराने के बारे में विस्तार से बताया गया। स्कूलों में मिड-डे मील के मीनू अनुसार मीठा दलिया बनाया गया था। बीईओ द्वारा स्कूल में शिक्षा को लेकर विद्यार्थियों से बातचीत करते हुए कहा कि राजकीय स्कूलों में निरंतर विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है। निरंतर इस तरह के औच्चक निरीक्षण स्कूलों में किए जाते रहेंगे।
इन विद्यालयों में शिकायत पेटी भी बीईओ द्वारा देखी गई। राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल उचाना खुर्द में अध्यापकों को ई-अधिगम के बारे में विस्तार से बताया गया। बोर्ड की परीक्षाएं नजदीक है विद्यार्थियों को मन लगा कर अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बीईओ कार्यालय लिपिक गोविंद कुमार, सतविंद्र सिंह श्योकंद मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।