हिसार : मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने दिए दिल्ली रोड के चौड़ीकरण के विकल्प ढूंढने के निर्देश
हिसार, 3 अगस्त (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी और नगर निगम अधिकारियों को दिल्ली रोड के चौड़ीकरण के विकल्प ढूंढने के निर्देश दिए हैं। डॉ. कमल गुप्ता ने शनिवार को निर्देश दिए कि लक्ष्मीबाई चौक से जिंदल पुल तक रोड को चौड़ा करने का प्रस्ताव तैयार किया जाए। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के नवनिर्मित विश्रामगृह के निर्माण कार्यों का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त प्रदीप दहिया उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।