हिसार: किसी ने हर्ष फायरिंग की तो केस दर्ज करके किए जाएंगे गिरफ्तार: एसपी हांडा
पुलिस अधीक्षक ने थाना व चौकी प्रभारियों को दिए कड़े निर्देश
हिसार, 25 नवंबर (हि.स.)। शादी विवाह सहित अन्य समारोह में हर्ष फायरिंग करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। पुलिस प्रशासन ने हर्ष फायरिंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने शनिवार को कहा कि प्राय: देखा जाता है कि शादी-विवाह, जन्मोत्सव, धार्मिक उत्सव सहित अन्य समारोह में कुछ लोगों द्वारा हर्ष फायरिंग की जाती है।
उन्होंने कहा है कि हर्ष फायरिंग करना पूरी तरह से गैरकानूनी है, ऐसे में हर्ष फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर केस दर्ज किया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी। अगर हर्ष फायरिंग में लाइसेंस शुदा हथियार इस्तेमाल करने की पुष्टि होती है तो लाइसेंस को रद्द किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसे नागरिक अपनी जिम्मेवारी समझें और इस तरह के अपराध करने से बचें। लाइसेंसी हथियार केवल अपनी सुरक्षा के लिए है न कि इस तरह किसी समारोह में फायरिंग के लिए। किसी भी आयोजन पर हर्ष फायरिंग करना अपराध है। हर्ष फायरिंग के मामले में संबंधित पक्षों को जिम्मेवार ठहराया जाएगा। सभी थाना एयर चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्र में होने वाले आयोजनों पर निगरानी रखेंगे और हर्ष फायरिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।