जींद : विधायक रामकुमार गौत्तम ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जींद : विधायक रामकुमार गौत्तम ने किया नागरिक अस्पताल का निरीक्षण


जींद, 4 फ़रवरी (हि.स.)। सफीदों के विधायक रामकुमार गौत्तम ने मंगलवार काे नागरिक अस्पताल का दौरा किया। अस्पताल में डा. सुनील कुमार समेत अन्य स्टाफ ने उनका स्वागत किया। इस निरीक्षण के दौरान विधायक रामकुमार गौत्तम ने ओपीडी, लैबोरेट्री, दवाखाने व सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। विधायक रामकुमार गौत्तम ने अस्पताल प्रशासन को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय पर इलाज मिलना चाहिए और उनके इलाज में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से कहा कि अगर अस्पताल में किसी सुविधा या मशीन की जरूरत है तो उन्हे बताए ताकि उन सुविधाओं को समय पर उपलब्ध करवाया जा सके। पत्रकारों से बातचीत में रामकुमार गौत्तम ने कहा कि सफीदों की जनता को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रदेश की नायब सैनी सरकार लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में डाक्टरों व स्टाफ की कमी को जल्द पूरा किया जाएगा। इसके साथ-साथ यहां पर एक्सरे व अल्ट्रासाऊंड मशीनें शुरू करवाई जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

Share this story