हिसार: डीसी बोले, गर्मी के मौसम में न हो किसी को परेशानी, तालमेल से काम करें अधिकारी
पेयजल अभाव वाले गांवों में पानी का समुचित प्रबंध करने के निर्देश
हिसार, 15 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त उत्तम सिंह ने गर्मी के मौसम को देखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को पेयजल अभाव वाले गावों में पीने के पानी का समुचित प्रबंध करने तथा मवेशियों के लिए तालाबों/जोहड़ों में पानी डलवाने की हिदायत दी है। वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित वीसी के उपरांत संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
उपायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों एवं दूरदराज के क्षेत्रों में पीने के पानी का समुचित प्रबंध किया जाए ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। पेयजल अभाव वाले गांवों/क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए ताकि आवश्यकता अनुसार समुचित प्रबंध किया जा सके। कृषि क्षेत्र के लिए भी सिंचित जल उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। फसल अवशेष प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फायर ब्रिगेड का प्रबंध करने की हिदायत दी।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वे गर्मी के मौसम में लू लगने व अन्य बीमारियों के दृष्टिगत एक अलग वार्ड बनाएं ताकि रोगियों का उपचार शीघ्र किया जा सके। बिजली निगम के अधिकारियों को गर्मी के मौसम में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिजली के कट लगाए जाने की सूचना उपभोक्ताओं को समय रहते दी जाए। उपायुक्त उत्तम सिंह ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए ताकि नागरिकों को गर्मी के मौसम में किसी प्रकार असुविधा का सामना न करना पड़े।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।