हिसार : जिले में 38 लाख की नकदी सीज, 21 अवैध हथियार भी बरामद

हिसार : जिले में 38 लाख की नकदी सीज, 21 अवैध हथियार भी बरामद
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : जिले में 38 लाख की नकदी सीज, 21 अवैध हथियार भी बरामद


सभी टीमों को मुस्तैदी से नाकों पर तैनात रहने की दी हिदायत

हिसार, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी व कड़े प्रबंधों के चलते अब तक 38 लाख से अधिक की नकदी बरामद करके सीज की गई है। इसके अलावा 21 अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। राज्य के मुख्य सचिव टीवीएन प्रसाद की ओर से बुधवार को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त प्रदीप दहिया ने यह जानकारी दी।

उपायुक्त प्रदीप दहिया ने मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को अवगत करवाया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अभी तक 38 लाख रुपये की नकदी सीज की गई है। इसी प्रकार से कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चलाए गए अभियान के तहत अवैध असला भी पकड़ा गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। डीसी ने जिले में पूर्ण पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में भी अवगत करवाया। उपायुक्त ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद 13 हजार से अधिक शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। मतदान और मतगणना प्रक्रिया को अच्छे से संपन्न करवाने के लिए 23 अप्रैल से प्रशिक्षण शिविर आरंभ हो चुका है, जो तीन मई तक चलेगा।

बैठक में जिले में हुए चिन्हित अपराधों की समीक्षा भी की गई। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि अभी तक जिले में 77 चिन्हित अपराध के मामले लिस्ट हुए हैं। इनमें से 6 मामलों में जांच जारी है। 44 मामले अंडर ट्रायल हैं, 27 मामलों में निर्णय आ चुका है। इनमें से 18 मामलों में दोषीगणों को सजा हुई है।

मंडल आयुक्त गीता भारती ने निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सभी प्रबंध समय रहते सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाया जाए। मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किए गए बिंदुओं का अक्षरक्ष: पालन किया जाए। इस अवसर पर हिसार पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी, पीएमओ डॉ. रत्ना भारती सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story