हिसार : छात्राओं को सेल्फ डिफेंस तकनीक सिखा जगाया आत्मविश्वास

हिसार : छात्राओं को सेल्फ डिफेंस तकनीक सिखा जगाया आत्मविश्वास
WhatsApp Channel Join Now
हिसार : छात्राओं को सेल्फ डिफेंस तकनीक सिखा जगाया आत्मविश्वास


हिसार : छात्राओं को सेल्फ डिफेंस तकनीक सिखा जगाया आत्मविश्वास


अंतरराष्ट्रीय कोच रोहतास कुमार ने छात्राओं को सिखाई सेल्फ डिफेंस की सरल व व्यावहारिक तकनीक

हिसार, 18 फरवरी (हि.स.)। असामाजिक तत्वों का मुंहतोड़ जवाब देने व आत्मरक्षा के लिए छात्राओं को अंतरराष्ट्रीय कोच रोहतास कुमार ने सरल व व्यावहारिक तकनीक सिखाई। आजाद नगर में स्थित स्टडी मेट्रिक्स स्किल डेवलपमेंट मिशन के सेंटर में आयोजित सेल्फ डिफेंस शिविर में चेयरमैन पंंकज सिंह नैन, सीईओ स्वाति भाटिया, प्रोजेक्ट हेड मुकेश कुमार व सेंटर हेड सोनिया मलिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान रोहित, शारदा, नितिन व संदीप सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

इस शिविर में रोहतास कुमार ने रोजमर्रा की सामग्री का इस्तेमाल करके अपने बचाव के तरीके बताए। उन्होंने ऐसी सरल तकनीक बताई जिसे देखकर व सुनकर सभी छात्राएं दंग रह गई। उन्होंने बताया कि किस तरह असामाजिक तत्वों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना है। पूजा, ममता व मनीषा सहित तमाम छात्राओं ने कहा कि उन्हें सेल्फ डिफेंस तकनीक सीखकर अलग ही अनुभूति हो रही है। उन्होंने बताया कि उनमें अब इतना आत्मविश्वास है कि वे किसी मुसीबत से घबराने की अपेक्षा उसका डटकर सामना करेंगी।

इस अवसर पर चेयरमैन पंकज सिंह नैन ने कहा कि आज के दौर में हर बेटी-बहन को सेल्फ डिफेंस तकनीक सीखनी चाहिए। सेल्फ डिफेंस तकनीक सीखकर जहां एक ओर महिलाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं, वहीं उनमें आत्मविश्वास की बढ़ोतरी भी होती है। सेल्फ डिफेंस तकनीक का प्रशिक्षण हर महिला के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने में मदद करता है। इस प्रशिक्षण से उन्हें खुद को किसी भी खतरे से बचाने की ताकत और क्षमता मिलती है।

सीईओ स्वाति भाटिया ने कहा कि हर लड़की को मुसीबत में अपनी सुरक्षा के लिए सेल्फ डिफेंस तकनीक अवश्य सीखनी चाहिए। यह ऐसा हुनर है जिसे अधिकतर महिलाएं किसी न किसी कारण से नहीं सीख पाती हैं लेकिन चाहे जो भी हालात हों इस तकनीक को अवश्य सीखना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story