हिसार: डॉ. राजेश जांगड़ा की पेंटिंग्स को चुनाव आयोग ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर लगवाया

हिसार: डॉ. राजेश जांगड़ा की पेंटिंग्स को चुनाव आयोग ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर लगवाया
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: डॉ. राजेश जांगड़ा की पेंटिंग्स को चुनाव आयोग ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर लगवाया


हिसार: डॉ. राजेश जांगड़ा की पेंटिंग्स को चुनाव आयोग ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर लगवाया


हिसार, 30 अप्रैल (हि.स.)। चुनाव आयोग हरियाणा ने सुरभि कला संस्थान के सरक्षक एवं हस्तशिल्प कलाकार डॉ. राजेश जांगड़ा द्वारा मतदान प्रचार को लेकर बनाई गई पेंटिंग्स को हरियाणा रोडवेज की बस में प्रयोग लाया जा रहा है। इन पेंटिंग्स में ‘चुनाव का पर्व देश का गर्व’, ‘लोकतंत्र की सशक्त तस्वीर, उंगली पर नीली लकीर’, ‘सभी युवाओं का एक ही नारा, वोट डालना कर्तव्य हमारा’ जैसे स्लोगन लिखे हुए हैं।

इनके माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व बताते हुए मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया है। उल्लेखनीय है कि डॉ. जांगड़ा अपनी हस्तशिल्प कला के क्षेत्र में विख्यात हैं और अनेक पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। देश के एकमात्र त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट (सवाई माधोपुर) रणथंबोर राजस्थान ने डॉक्टर राजेश जांगड़ा को ’शाश्वत श्री’ कला पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story