सोनीपत: 116 साल की बुजुर्ग भगवानी बोलीं, शत-प्रतिशत मतदान कीजिए
-भगवानी देवी जिला सोनीपत की सबसे बुजुर्ग मतदाता 116 साल की
-तमन्ना है कि खुद बूथ पर जाकर मतदान करे
-अजादी के बाद से अब तक हर चुनाव में अपना वोट डाला है
सोनीपत, 30 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा में 18वीं लोकसभा के आम चुनाव में मतदान के लिए सभी के प्रेरण स्रोत बनी हैं 116 साल की भगवानी देवी। इनकी तमन्ना है कि वह खुद बूथ पर आए और वहां मतदान करें।
मत प्रतिशत बढ़ाने के यह मातृशक्ति युवाओं के लिए आइकन हैं। 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अनुकरणीय उदाहरण भी है। लोकसभा सोनीपत में आने वाला गांव जागसी इसी में 116 वर्षीय भगवानी देवी जिले की सबसे वरिष्ठ मतदाता हैं।
बुजुर्ग मतदाता भगवानी देवी ने बताया लोकतंत्र का महापर्व है, इसमें मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करना इसलिए जरुरी है कि वे अपनी सरकार को चुनते हैं। वो जैसी सरकार चाहते अपने विचारों के अनुसार उनको अपनी सरकार चुनने का हक भारत का लोकतंत्र दे रहा है। वे आजादी के बाद से होने वाले प्रत्येक चुनाव में मतदान करती आई हैं तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के कारण इस बार भी वह खुद अपने बूथ पर जाकर मतदान करेंगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लें। मतदान मतदाता का एक संवैधानिक अधिकार है और अपने मताधिकार का प्रयोग करके मनचाही सरकार चुनने का अवसर पांच वर्ष के बाद मिलता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।