चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई : मोहित हांडा
पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण, पुलिस ने की मॉक ड्रिल
हिसार, 22 जनवरी (हि.स.)। थाना प्रभारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी, दबंगई, शांति व्यवस्था को भंग करने, लड़ाई-झगड़ा, दंगा-फसाद करने वालों की पहचान कर पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था हर हाल में बनाई रखी जाएंगी।
पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा सोमवार को पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड का निरीक्षण करने उपरांत पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मॉक ड्रिल भी की। उन्होंने कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में जिन-जिन लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं, उन सभी के हथियारों को पुलिस थाने या गन हाउस में जमा करवाना सुनिश्चित करें। हथियार जमा न करने वालों को नोटिस दें ताकि उनके लाइसेंस को रद्द करवाने की प्रकिया शुरू कर लाइसेंस रद्द करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि असामाजिक व्यक्तियों पर नजर रखें, यदि कोई भी किसी प्रकार से चुनाव प्रभावित करने का प्रयास करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने और चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए पुलिस कंपनियों की मॉक ड्रिल करवाई। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस कर्मियों के दो समूह बनाए गए। भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीकों के बारे में भी बताया गया। भीड़ को तितर बितर करने के लिए दंगा निरोधक उपकरणों के संबंध भी जानकारी दी गई। इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने परेड का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड करवाई। साथ ही एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाई।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।