हिसार : समृद्ध भारत परिषद के मेडिकल कैंप में सैंकड़ों रोगियों का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
हिसार : समृद्ध भारत परिषद के मेडिकल कैंप में सैंकड़ों रोगियों का निरीक्षण


हिसार, 23 सितंबर (हि.स.)। समृद्ध भारत परिषद की ओर से पटेल नगर की पंजाबी धर्मशाला में निशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया। कैंप में लगभग 300 रोगियों की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।

संस्था के प्रधान विकास लाहौरिया, सचिव डॉ. अजीत कुमार एवं कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ने सोमवार को बताया कि कैंप में जनरल फिजिशियन डॉक्टर एनके खेतरपाल, डॉ. अजय चुघ, नाक, कान व गला विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक डुडेजा, होम्योपैथिक डॉक्टर हर्षल जुनेजा, डॉक्टर रिम्पल मित्तल, दंत चिकित्सक डॉ. राहुल बंसल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नितिन चोपड़ा ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर बिशम्बर सचदेवा, राजेश गुप्ता, राकेश शर्मा, तरुण मेहता, तिलक मेहता, दीपक अग्रवाल, विजय अग्रवाल व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story