जेल में स्वरोजगार के कोर्स करने वाले बंदियों व कैदियों को किया सम्मानित

जेल में स्वरोजगार के कोर्स करने वाले बंदियों व कैदियों को किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
जेल में स्वरोजगार के कोर्स करने वाले बंदियों व कैदियों को किया सम्मानित


-जिला न्यायाधीश ने जिला जेल का निरीक्षण कर बंदियों की सुविधाएं परखीं

झज्जर, 9 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से रविवार को जिला जेल में कैदियों और अन्य बंदियों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं को परखा गया। इस मौके पर उन कैदियों और बंदियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने जेल में रहकर स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण लिया है।

झज्जर प्राधिकरण के चेयरमैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया व सिविल जज सीनियर डिवीजन विनय शर्मा, डीएलएसए के सचिव एवं सीजेएम अरविंद कुमार बंसल ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जेल में प्रत्येक बैरिक, रसोई घर का निरीक्षण किया गया व बंदियों और कैदियों की समस्याएं सुनते हुए जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया ने जेल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया कि जेल में प्रॉपर तरीके से सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

जिला कारागार झज्जर में कैदी व बन्दियों को पीएनबी के माध्यम से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा एसी एवं फ्रिज रिपेयरिंग कोर्स करवाया जा रहा है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय तेवतिया के द्वारा स्वरोजगार के कोर्स करने वाले बन्दियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेशन ऑफिस अधीक्षक जसमेर सिंह, असिस्टेंट उमा दत्त, जेल अधीक्षक सेवा सिंह, उप अधीक्षक जंग शेर, अमित, पैरा लीगल वालंटियर कर्मजीत छिल्लर आदि जेल स्टाफ मौजूद रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/शील/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story