जींद: सीएमओ ने किया नागरिक अस्तपाल का औचक निरीक्षण
जींद, 13 जून (हि.स.)। नागरिक अस्पताल उचाना का औचक निरीक्षण गुरुवार दोपहर को सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल, उप-सिविल सर्जन डा. पालेराम, डा. रमेश पांचाल ने इमरजेंसी सेवाएं, लेबर रूम एवं वार्डों का निरीक्षण किया गया। मरीजों से मुलाकात करके उनका हाल.चाल भी जाना गया। गर्मी को देखते हुए सिविल सर्जन द्वारा वार्डों में लगाए गए कूलरों की व्यवस्था की सराहना की गई।
एनबीएसयू एवं लेबर रूम में उपस्थित स्टॉफ को निर्देश दिए गए की कोई भी गर्भवती महिला डिलीवरी हेतू आए उसका रजिस्ट्रेशन अवश्य करें। जांच उपरांत यदि रेफर की आवश्यकता है तो एंबुलेंस सेवा के साथ उसको रेफर की जाए। परिवार, गर्भवती महिला को अच्छे तरीके से प्रेरित किया जाए। सभी अधिकारियोंए कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो डे्रस कोड लागू किया गया है, उसको लेकर संबंधित स्टॉफ ड्रेस कोड डालने बारे निर्देश दिए गए। प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी अपनी बायोमैट्रिक हाजरी समय अनुसार दैनिक तौर पर लगाएं।
यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी बायोमैट्रिक हाजरी समय पर नहीं लगा रहा है तो उसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों को रिव्यू करने के लिए मिटिंग ली गई। निर्देश दिए गए की सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्यों को शीघ्र अति शीघ्र प्राप्त करें। इस मौके पर डा. सुशील गर्ग, एसएमओ डा. राजेश दंत्तक सर्जन, शकुंतला एसएनओ, राज सिंह, मोहित कुमार मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।