सिरसा: इनसो के स्थापना दिवस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा-बीजेपी में जाने की हमसे हुई गल्ती
सिरसा, 5 अगस्त (हि.स.)। इनसो के 22 वेंस्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को सीडीएलयू में कार्यक्रम का आयोजन
किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता की मांगों को पूरा करने के लिए हमने बीजेपी के साथ गठबंधन किया। जो हमारी गल्ती थी क्योंकि जनता में बीजेपी के प्रति रोष था और उसी का नुकसान हमें भी सहन
करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब ये गल्ती दोबारा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने का हमारा एक ही उद्ेश्य था कि लोगों की काम सरकार में रहकर करेंगे।
हमने सरकार में रहते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नामशहीद भगत सिंह के नाम रखवाने का काम किया। उन्होंने कहा कि अग्रिवीर युवाओं को सरकार बनने के बाद पढ़ाई से जोड़ा जाएगा। सरकार बनने पर शहीद भगत सिंह अग्निवीर छात्र विकास योजना लागू करेंगे और उनको फ्री में शिक्षा का प्रबंध करेंगे, ताकि वे तरक्की हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि इनसो के बैनर तले हमने अनेक लड़ाइयां लड़ी। अब जब भी विधानसभा का सत्र होगा तो मैं छात्र हितों की आवाज को बुलंद करूंगा। इससे पहले जजपा नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि इनसो ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए अनेक सामाजिक कार्य करके देश भर में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि जब इनसो के बैनर तले युवा नारे लगाते थे तो कुछ लोग कहते थे कि ये तो वानर सेना है और इसी वानर सेना ने नई पार्टी में काम करके दस माह में दस सीटों विधानसभा में जीतने का काम किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय चौटाला ने कहा कि 22साल पहले कुरुक्षेत्र में इनसो की स्थापना की गई। इन 22 सालों में आप सब लोगों की मेहनत से यह पौधा अब बट वृक्ष बन गया है। इनसो ने न केवल छात्र हितों की लड़ाई लड़ी बल्कि अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए अनेक प्रकार के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि इनसो ने न के वह रियाणा में बल्कि अन्य प्रदेशों में भी अपने
संगठन को खड़ा किया । उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक लोगों की तरह स्टूडेंट को केवल यूज करने के लिए संगठन के साथ नहीं जोड़ते बल्कि उनके उत्थान के लिए भी काम करते है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर युवाओं के लिए और शिक्षा के लिए अनेक योजनाएं लागू की जाएंगी। इससे पहले जजपा के प्रदेशाध्यक्ष रघु शर्मा, प्रदीप देशवाल, रणधीर चीका, जजपा के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।