फतेहाबाद: पटवारियों और कानूनगो के आंदोलन को इनेलो ने दिया समर्थन
फतेहाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर धरने पर बैठे पटवारियों और कानूनगो के आंदोलन को इनेलो ने अपना समर्थन दिया है। इनेलो जिला प्रधान बलविन्द्र कैरों के नेतृत्व में इनेलो नेता शुक्रवार को लघु सचिवालय के बाहर चल रहे पटवारियों और कानूनगो के धरने में शामिल हुए तथा सरकार के रवैए पर रोष जताया।
इनेलो जिला प्रधान बलविन्द्र कैरों ने कहा कि प्रदेश सरकार को कर्मचारियों की कोई परवाह नहीं है। आए दिन कर्मचारी अपनी जायज मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पटवारियों और कानूनगो की हड़ताल के कारण राजस्व का सारा कामकाज ठप्प हो गया है। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। सरकार द्वारा पटवारियों और कानूनगो से बातचीत की कोई पहल नहीं की गई, जिससे इस सरकार का हठधर्मी चेहरा साफ उजागर हो रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।