फतेहाबाद: बेरोजगारी के दाग को इनेलो ही करेगा साफ: करण चौटाला

फतेहाबाद: बेरोजगारी के दाग को इनेलो ही करेगा साफ: करण चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: बेरोजगारी के दाग को इनेलो ही करेगा साफ: करण चौटाला


युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित, प्रदेश स्तरीय युवा न्याय सम्मेलन को लेकर लगाई ड्यूटियां

फतेहाबाद, 6 जनवरी (हि.स.)। कैथल में 21 जनवरी को होने वाला युवा इनेलो के प्रदेश स्तरीय ‘युवा न्याय सम्मेलन’ ऐतिहासिक होगा। इस सम्मेलन के साथ प्रदेश की युवा शक्ति प्रदेश सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए चुनावों में जुटने का आगाज करेगी। यह बात युवा इनेलो के प्रदेश प्रभारी करण चौटाला ने फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में जिला स्तरीय युवा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। बैठक करण चौटाला द्वारा जहां कार्यकर्ताओं को युवा न्याय सम्मेलन का निमंत्रण दिया गया, वहीं उनकी ड्यूटियां भी लगाई गई।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए करण चौटाला ने प्रदेश सरकार को हर मामले में फेल करार दिया। उन्होंने कहा कि चुनावों में हर साल लाखों युवाओं को रोजगार देने का दावा करने वाली भाजपा के राज में हरियाणा देशभर में बेरोजगारी के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गया है। आज प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया गया था, जिसका खामियाजा उन्हें जेल जाकर भुगतना पड़ा। आगे भी इनेलो सरकार बनने पर युवाओं को पूरी नौकरियां दी जाएंगी, जहां उन्हें दोबारा जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि प्रदेश पर लगे बेरोजगारी के कलंक को केवल इनेलो की साफ कर सकती है। अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में इनेलो सरकार बनते ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। अगर किसी कारणवश किसी युवा को रोजगार नहीं मिल पाता, उसेा पर्याप्त बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

सम्मेलन में युवा इनेलो प्रदेशाध्यक्ष उदयवीर सिंह राणा, जिलाध्यक्ष बलविन्द्र कैरो, कार्यकारी जिलाध्यक्ष हरि सिंह डांगरा, शहरी जिलाध्यक्ष हरबंस खन्ना, जाट धर्मशाला के प्रधान जगदीश झाझड़ा, टोहाना हलका प्रधान प्रेम सिंह कन्हड़ी, रतिया हल्का प्रधान बीकर सिंह हड़ौली, फतेहाबाद हल्का प्रधान जग्गा जैलदार, महिला विंग प्रदेश महासचिव एडवोकेट सुमनलता सिवाच, महिला विंग जिलाध्यक्ष मंजू बाजीगर, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष जयपाल पंवार, युवा इनेलो प्रदेश सचिव अजय रोहज, ब्लाक समिति सदस्य डॉ. प्रियंका सिहाग, प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता सहित काफी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story