हिसार व सिरसा लोकसभा से उम्मीदवारों के चयन को लेकर फतेहाबाद पहुंची इनेलो की चुनाव कमेटी

हिसार व सिरसा लोकसभा से उम्मीदवारों के चयन को लेकर फतेहाबाद पहुंची इनेलो की चुनाव कमेटी
WhatsApp Channel Join Now
हिसार व सिरसा लोकसभा से उम्मीदवारों के चयन को लेकर फतेहाबाद पहुंची इनेलो की चुनाव कमेटी


हिसार व सिरसा लोकसभा से उम्मीदवारों के चयन को लेकर फतेहाबाद पहुंची इनेलो की चुनाव कमेटी


पहले दिन से ही स्वार्थ की बुनियाद पर टिका था भाजपा और जेजेपी का गठबंधन : प्रकाश भारती

फतेहाबाद, 13 मार्च (हि.स.)। इनेलो ने लोकसभा चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। हिसार और सिरसा लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों के चयन को लेकर इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला व प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला द्वारा गठित की गई पांच सदस्यीय कमेटी बुधवार को फतेहाबाद पहुंची। इस कमेटी में अध्यक्ष प्रकाश भारती, पूर्व विधायक शाम सिंह राणा, पूर्व विधायक नरेश शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद लोहान, कानूनी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष जसबीर ढिल्लो शामिल हैं। जाट धर्मशाला में इस कमेटी के सदस्यों ने हिसार, फतेहाबाद व सिरसा तीनों जिलों के पदाधिकारियों को लेकर लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की वहीं हिसार व सिरसा लोकसभा से चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी नेताओं ने उनके आवेदन भी लिये। इन दोनों सीटों से काफी संख्या में पार्टी नेताओं ने दावेदारी जताई है। इनेलो के फतेहाबाद जिला प्रधान बलविन्द्र कैरों और कार्यकारी जिला प्रधान हरि सिंह डांगरा ने कमेटी सदस्यों का फतेहाबाद पहुंचने पर स्वागत किया।

बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव कमेटी में शामिल वरिष्ठ इनेलो नेताओं ने कहा कि लोकसभा चुनावों को लेकर इनेलो पूरी तरह तैयार है और प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने प्रदेश में बदले राजनीतिक हालत पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा और जजपा में जो गठबंधन हुआ था, वह पहले दिन से ही स्वार्थ की बुनियाद पर टिका हुआ था। भाजपा को जहां प्रदेश में दोबारा सत्ता में आने का लालच था, वहीं जेजेपी नेता अपनी तिजोरियों को भरने के लिए भाजपा का साथ दे रहे थे। ऐसे स्वार्थी गठबंधन का ऐसा ही अंत होता है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से जन-जन के बीच जाकर इनेलो की नीतियों और पूर्व में इनेलो सरकार द्वारा सभी वर्गों के हितों को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी देने और उन्हें पार्टी से जोड़ऩे का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इनेलो के मेहनती कार्यकर्ताओं की बदौलत इनेलो प्रदेश में एक भी फिर लोकसभा व विधानसभा चुनावों में शानदार वापसी करेगी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, पूर्व विधायक डॉ. सीताराम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जसबीर जस्सा, विनोद अरोड़ा, हिसार जिला प्रधान सतबीर सिसाय, सिरसा जिला प्रधान कश्मीर सिंह करीवाला, वरिष्ठ नेता जगदीश झाझड़ा, महिला विंग जिलाध्यक्ष मंजू बाजीगर सहित अनेक नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story