जींद: 2024 में हरियाणा प्रदेश में परिवर्तन अवश्य होगा: अभय चौटाला
जींद, 31 दिसंबर (हि.स.)। इनेलो राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी है। प्रदेश में इनेलो की सरकार बनाने में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान रहेगा। जहां उन्होंने महिलाओं से 2024 में इनेलो की सरकार बनाने के लिए निवेदन किया, वहीं सरकार बनने पर ताऊ देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। वे रविवार को उचाना की कपास मंडी में इनेलो द्वारा आयोजित प्रदेशस्तरीय महिला आक्रोश सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सम्मेलन में महिलाओं ने पहुंच कर इस बात को दर्शाने का कार्य किया कि आज प्रदेश की महिलाएं मौजूदा गठबंधन शासन से तंग आ चुकी हैं व परेशान हैं। 2024 में प्रदेश में परिवर्तन अवश्य होगा। अभय चौटाला ने कहा कि बुढ़ापा पैंशन को बढ़ाकर 7500 रुपये किया जाएगा। जिन बुजुर्गों की पेंशन को सरकार ने गलत तरीके से काटने का कार्य किया है उनको ब्याज सहित पूरी पैंशन देने का काम करेंगे। हर घर से कम से कम एक बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार दिया जाएगा। जिस किसी को रोजगार नहीं मिलेगा उन्हें 21 हजार रुपये तक का बेरोजगारी भत्ता देने का काम करेंगे। रसोई के छोटे-मोटे खर्च चलाने के लिए प्रत्येक परिवार की एक महिला को 1100 रुपये मासिक देने का काम करेंगे।
इनेलो महिला प्रदेश प्रधान महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा आज प्रदेश में कहीं भी जाकर यदि आप लोगों से सवाल पूछोगे बुढ़ापा पेंशन किसने शुरू की, जच्चा-बच्चा स्कीम किसने शुरू की, दलित व पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए किसने चौपालें बनवाई, अनेकों प्रकार के टैक्स किसने हटवाए, आपके सामने एक ही नाम आएगा ताऊ देवीलाल का।
यदि आप पूछोंगे महिला आयोग की स्थापना किसने की या महिलाएं किसके शासन में सुरक्षित थी, रोजगार किसके शासन में सबसे ज्यादा मिला, किसान, दलित, पिछड़ा व व्यापारी किसके शासन में खुश थे तो नाम आएगा ओमप्रकाश चौटाला का। इनेलो वरिष्ठ महिला नेत्री कांता चौटाला ने कहा कि प्रदेश में किस नेता को सत्य व त्याग की मूर्ति माना जाता है तो नाम आएगा अभय सिंह चौटाला। दूसरे दलों में इस प्रकार के कोई नेता नहीं है। इसलिए आप 2024 में चश्में का बटन दबा कर इनेलो पार्टी की सरकार बनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/विजेंद्र/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।