हिसार लोकसभा में इनेलो मजबूत स्थिति में: सुनैना चौटाला

हिसार लोकसभा में इनेलो मजबूत स्थिति में: सुनैना चौटाला
WhatsApp Channel Join Now
हिसार लोकसभा में इनेलो मजबूत स्थिति में: सुनैना चौटाला


सुनैना चौटाला तीन को करेंगी नामांकन पत्र दाखिल

हिसार, 30 अप्रैल (हि.स.)। इनेलो उम्मीदवार सुनैना चौटाला ने कहा है कि हिसार लोकसभा में इनेलो सबसे मजबूत स्थिति में है। कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन से हम हिसार लोकसभा की सीट को पार्टी के खाते में जरूर डालेंगे। वे मंगलवार को जिला कार्यालय में बैठक को संबोधित कर रही थी।

बैठक में तय किया गयाा कि वे तीन मई को हिसार लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। बैठक में सभी 9 हलकों के वरिष्ठ पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे। सुनैना चौटाला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे कमर कसकर जुट जाएं और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने व पार्टी के प्रति अधिक से अधिक जन समर्थन बढ़ाने का काम करें। उन्होंने तीन मई को लोकसभा के सभी 9 हलकों से भारी संख्या में लोकसभा की जनता को जुलूस में शामिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 3 मई को नामांकन के समय पर भारी जनसमर्थन के साथ अपनी ताकत का अहसास करवाएं।

सुनैना चौटाला तीन मई को सुबह 10 बजे हिसार क्रांतिमान पार्क से भारी जनसमूह के साथ जुलूस के रूप में हिसार लघु सचिवालय में नामांकन दाखिल करने पहुंचेंगी। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभय चौटाला सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेेंगे। नामांकन के दौरान हिसार लोकसभा के सभी 9 हलकों से भारी संख्या में लोग जुलूस में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से हिसार जिला अध्यक्ष सतबीर सिसाय, जींद जिला अध्यक्ष रामफल कुंडू, प्रदेश महासचिव सुनील लांबा, प्रदेश उपाध्यक्ष राज सिंह मोर, हिसार शहरी अध्यक्ष विजय जैन, राष्ट्रीय सचिव चतर सिंह स्याहाड़वा, सत्यनारायण मंगाली, राजीव राजा, महिला जिला अध्यक्ष रामा जाखड़, प्रदेश प्रवक्ता अन्नू सुरा, उचाना हलका अध्यक्ष सूबे सिंह लोहान, बवानीखेड़ा हलका अध्यक्ष अशोक तंवर, नलवा हलका अध्यक्ष सतपाल काजला, उकलाना हलका अध्यक्ष कलीराम खेदड़, बरवाला हलका अध्यक्ष सुभाष टांक, नारनौंद हलका अध्यक्ष रमेश खानपुर, हांसी हलका अध्यक्ष कृष्ण जाखड़, हलका अध्यक्ष जंग बहादुर, हिसार हलका प्रभारी जितेंद्र श्योराण, हिसार युवा अध्यक्ष सत्यवान पानू सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story