सिरसा: सडक़ से सदन तक इनेलो निभा रही विपक्ष की भूमिका: जसबीर जस्सा

सिरसा, 13 अप्रैल (हि.स.)। इनेलो जिलाध्यक्ष जसबीर सिंह जस्सा ने कहा कि इनेलो सडक़ से विधानसभा तक विपक्ष की भूमिका निभा रही है और कांग्रेस विधानसभा में विधायकों की बहुतायत के बावजूद सरकार को किसी भी गंभीर और जनहितैषी मुद्दे पर घेर नहीं पाई।
जसबीर सिंह जस्सा रविवार को सिरसा जिला के गांव पोहडक़ा में ग्रामीण जनसभा को संबोधित कर रहे थे। जस्सा ने कहा कि पार्टी संगठन को पहले से कहीं अधिक मजबूती देने का काम किया जा रहा है और इस दिशा में पार्टी नीतियों व उद्देश्यों को समर्पित कर्मठ कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इनेलो जिलाध्यक्ष जस्सा ने कहा कि जिस प्रकार इनेलो के पूर्व सुप्रीमो स्व. ओमप्रकाश चौटाला ने सदैव संगठन में समर्पित कार्यकर्ताओं को तरजीह दी, ठीक उसी तर्ज पर आज इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी समर्पित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को अधिमान दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में इनेलो के रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला, डबवाली के विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने प्रदेशवासियों से जुड़े अहम मुद्दों को उठाकर साबित किया है कि सही मायने में इनेलो ही विपक्ष की भूमिका निभा रही है और जनहित को समर्पित है। जस्सा ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए यह आवश्यक है कि मजबूत विपक्ष भी रहे मगर कांग्रेस पिछले लंबे समय से अपना संगठन ही नहीं बना पाई जिसकी एवज में इनेलो ही विपक्ष की भूमिका में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma