फतेहाबाद: ओमप्रकाश चौटाला ने रतिया में करवाए रिकार्ड विकास कार्य: रामस्वरूप रामा

फतेहाबाद: ओमप्रकाश चौटाला ने रतिया में करवाए रिकार्ड विकास कार्य: रामस्वरूप रामा
WhatsApp Channel Join Now
फतेहाबाद: ओमप्रकाश चौटाला ने रतिया में करवाए रिकार्ड विकास कार्य: रामस्वरूप रामा


इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट ने रतिया के दर्जनों गांवों में निकाला रोड शो, किसानों ने इनेलो प्रत्याशी को दिया समर्थन

फतेहाबाद, 13 मई (हि.स.)। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इनेलो प्रत्याशी संदीप लोट वाल्मीकि द्वारा सोमवार को रतिया विधानसभा के गांवों में रोड शो निकाला गया। गांव भिरड़ाना से शुरू हुए इस रोड शो का गांव-गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

गांवों में किसानों द्वारा इनेलो प्रत्याशी को खुलकर समर्थन देने और किसानों के लिए विधायक पद छोडऩे वाले अभय सिंह चौटाला के हाथों को मजबूत करने का ऐलान किया गया। किसानों ने कहा कि वे कांग्रेस, भाजपा और जेजेपी तीनों पार्टियों को आजमाकर देख चुके हैं लेकिन इनेलो ने किसानों की जो आवाज उठाई, आज तक किसी भी पार्टी ने किसानों का ऐसा खुलकर साथ नहीं दिया।

रोड शो के दौरान ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा व पूर्व विधायक डॉ. सीताराम ने कहा कि पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के शासनकाल में रतिया विधानसभा में रिकार्ड विकास कार्य करवाए गए है लेकिन जब से प्रदेश में कंाग्रेस और भाजपा सत्ता में आई, इस क्षेत्र के साथ हमेशा भेदभाव किया गया। रतिया में विकास कार्य ठप्प होकर रह गए हैं। यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस गए है।

उन्होंने दावा किया कि सिरसा सीट से इनेलो प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रहे हैं। इनेलो नेताओं का रोड शो भिरड़ाना से भूथनकलां, भूथनखुर्द, हसंगा, पालसर, गुरूसर, सुखमनपुर, सहनाल होते हुए रतिया पहुंचा। रतिया शहर में नुक्कड़ सभाएं करने के बाद रोड शो गांव लाली, रत्ताखेड़ा, फुलां, अहरवां, अयाल्की, जांडवाला, तामसपुरा, हड़ौली, नागपुर, हांसपुर के अलावा दर्जनों गांवों में पहुंचा और वोटों की अपील की। इस अवसर पर इनेलो जिलाध्यक्ष बलविन्द्र कैरों, शहरी जिलाध्यक्ष हरबंस खन्ना, हल्का प्रधान बीकर सिंह हड़ौली, वरिष्ठ नेता गुरदीप गिल, महिला विंग जिलाध्यक्ष मंजू बाजीगर, एससी प्रकोष्ठ जिला प्रधान रमेश लाली, हल्का प्रधान जगदीश जैलदार, जिला शहरी प्रधान हरबंस खन्ना, युवा इनेलो हल्का प्रधान अमन शर्मा, युवा इनेलो प्रदेश सचिव संदीप ताखर, प्रदेश प्रवक्ता विकास मेहता, जितेन्द्र अग्रवाल सहित अनेक इनेलो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story