हिसार : कार ने मारी बाइक को टक्कर, बाप-बेटा घायल
नई सब्जी मंडी में सब्जी लेने जा रहे थे दोनों बाप-बेटा
हिसार, 12 नवंबर (हि.स.)। शहर के कैंप चौक के पास हुई कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार बाप-बेटा घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि घायल व्यक्ति राजेश अपने 16 वर्षीय बेटे बसंत के साथ सब्जी लेने के लिए जा रहा था। हादसे के बाद कार सवार लोग और चालक मौके से फरार हो गए।
अस्पताल में उपचाराधीन आजाद नगर निवासी 42 वर्षीय राजेश ने बताया कि वह आजाद नगर में सब्जी की रेहड़ी लगता है। प्रतिदिन नई सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए जाता है। रविवार के दिन उसका बेटा भी उसके साथ में जाता है। सुबह अपने 16 वर्षीय बेटे बसंत के साथ बाइक पर नई सब्जी मंडी जा रहे थे। जब कैंप चौक से पुल चढ़े तो सामने से आ रही कर ने टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर जा गिरे। कार में तीन से चार लोग सवार थे जो हादसे के बाद मौके से भाग गए। बाइक सवार राजेश और उसके बेटे बसंत को गंभीर चोटे आई है जिन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजेश के पांव और कंधे पर चोट लगी है वहीं बसंत के पांव में फैक्चर आया है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।