सोनीपत: घायल ट्रक ड्राइवर ने उपचार के दौरान दम तोड़ा
-13 नवंबर को चाकू मार कर हेल्पर ने किया था घायल
सोनीपत, 18 नवंबर (हि.स.)। दीवाली के अगले दिन पैसों के विवाद को लेकर हेल्पर द्वारा चाकू मारकर घायल किए गए ट्रक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने हेल्पर के खिलाफ दर्ज केस में हत्या कर धारा जोड़ दी है। पुलिस हैल्पर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
यह वारदात दिवाली के अगले दिन 13 नवंबर की रात को सोनीपत में बहालगढ़ रोड स्थित ईसीई कंपनी में हुई थी। ट्रक ड्राइवर विष्णु प्रताप सिंह और हेल्पर हरिश चंद्र वर्मा दोनों ट्रक में माल लोड करने के लिए आए थे।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के गांव नौबस्ता निवासी सीमा ने सेक्टर 27 थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि उसका पति विष्णु प्रताप सिंह झज्जर के एक व्यक्ति के ट्रक पर ड्राइवर था।
यूपी, गोंडा के गांव हरिवंश डीह निवासी हरिश्चंद्र वर्मा बतौर हेल्पर ट्रक पर काम करता था। दोनों में झगड़ा हुआ जिसमें हरिशचंद्र ने उसके पति को चाकू मार कर घायल दिया।
विष्णु प्रताप का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। शुक्रवार की रात को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अब हरिश्चंद्र के खिलाफ दर्ज केस में हत्या की धारा जोड़ दी है। जांच अधिकारी संजय ने बताया कि हरिशचंद्र को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस पूछताछ में बताया कि पैसों को लेकर विवाद थी इसी कारण से झगड़ा हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।