यमुनानगर: सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है: कंवर पाल

यमुनानगर: सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है: कंवर पाल
WhatsApp Channel Join Now
यमुनानगर: सरकारी स्कूलों में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है: कंवर पाल












- सरकारी स्कूलों में अब स्मार्ट ब्लैक बोर्ड, स्मार्ट क्लासरूम, कम्प्यूटर लैब भी उपलब्ध कराए जा रहे

यमुनानगर, 11 मार्च (हि.स.)। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सोमवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छछरौली में करीब दो करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से बने 12 कमरों और एक बहुउद्देशीय हॉल का उद्घाटन किया।

इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा की बेहतरी के लिए हरियाणा सरकार द्वारा आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है। राजकीय स्कूलों में अब स्मार्ट ब्लैक बोर्ड, स्मार्ट क्लास रूम, कम्पयूटर लैब, टैब और सॉफ्टवेयर भी विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने कहा कि इतना ही नही प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों को रोबर्ट उपलब्ध करवाए जा रहे है ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध हो सकें। इस योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश के 50 स्कूलों को शामिल किया गया है। राजकीय स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी भी अब प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बन रहे है।

सुमन बहमनी ने स्कूल में पहुंचने पर स्कूल शिक्षा मंत्री का स्वागत किया तथा स्कूल के प्रिंसिपल धर्म सिंह राठी ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती गीत, भांगड़ा की सुंदर प्रस्तुति दी। इस मौके पर डिप्टी डीईओ शिव कुमार धीमान, भाजपा नेता गुलशन अरोड़ा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story