हिसार: एचएयू के सम्पदा कार्यालय से आधारभूत संरचनाओं को मिलेगी गति: प्रो. बीआर कम्बोज

हिसार: एचएयू के सम्पदा कार्यालय से आधारभूत संरचनाओं को मिलेगी गति: प्रो. बीआर कम्बोज
WhatsApp Channel Join Now
हिसार: एचएयू के सम्पदा कार्यालय से आधारभूत संरचनाओं को मिलेगी गति: प्रो. बीआर कम्बोज


आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा नवनिर्मित सम्पदा कार्यालय

हिसार, 4 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने सम्पदा कार्यालय के विस्तार किए गए नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। गत कई वर्षों से सम्पदा कार्यालय भवन के विस्तार करने की मांग की जा रही थी, जिसके तहत कुलपति ने भवन का विस्तार करने के निर्देश दिए थे।

कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने गुरुवार को बताया कि सम्पदा कार्यालय के विस्तारीकरण से विश्वविद्यालय में आधारभूत संरचनाओं को और अधिक गति मिलेगी। भवन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। इस कार्यालय में उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं से कार्य निष्पादन तीव्रता से होगा। उन्होंने बताया कि नवनिर्मित भवन में भू-तल पर अधीक्षक अभियंता कक्ष, कमेटी कक्ष, वेटिंग एरिया, शौचालय एवं सीडिय़ों का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार प्रथम तल पर एसडीई कार्यालय के चार कक्ष, जई कक्ष/हॉल व कोरिडोर बनाया गया है। यह भवन 391.15 स्क्वेयर मीटर पर बनाया गया है जिसमें भू-तल 186.12 व प्रथम फ्लोर 205.03 स्क्वेयर मीटर शामिल है। इस भवन के विस्तारीकरण कार्य पर 70.97 लाख रूपए की राशि खर्च की गई है। सम्पदा कार्यालय में बनाए गए इस नए भवन से अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना कार्य करने में बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। सम्पदा अधिकारी एवं मुख्य अभियंता डॉ. एमएस सिद्धपुरिया ने नवनिर्मित भवन का निर्माण करवाने पर कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता डॉ. केडी शर्मा, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खीचड़, वित्त नियंत्रक, नवीन जैन, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर जीतेन्द्र सिंह, एडीआर डॉ. राजेश गेरा, मीडिया एडवाइज़र डॉ. संदीप आर्य, एसवीसी कपिल अरोड़ा सहित सम्पदा कार्यालय के अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story