हिसार : जननी माह कैंप आयोजित करके दी गई जानकारी
हिमोग्लोबिन की कमी पाने पर महिलाओं को दी गई गोलियां
हिसार, 12 जुलाई (हि.स.)। नजदीकी गांव गावड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित जननी माह कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में गर्भवती महिलाओं का एचबी, शुगर, बीपी, ब्लड ग्रुप व हेल्थ चेकअप किया गया और उनको डाइट भी दी गई।
डॉक्टर राहुल गौतम के नेतृत्व में शुक्रवार को आयोजित कैंप में जांच में जिन गर्भवती महिलाओं में हिमोग्लोबिन की कमी पाई गई उनको आयरन टेबलेट दी गई। इसके अलावा उनको अन्य सभी दवाएं भी दी गई। डा. राहुल गौतम ने बताया कि सीएचसी आर्यनगर के एसएमओ डा. रोशनलाल के निर्देशानुसार यह कैंप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए यह कैंप बहुत आवश्यक है। इससे उनके स्वास्थ्य की अच्छी तरह से जांच हो जाती है। ऐसे कैंपों का गर्भवती महिलाओं को जरूर लाभ उठाना चाहिए।
कैंप में डॉ. महक, फार्मेसी ऑफिसर सुरेंद्र, तकनीकी अधिकारी राजेश जांगड़ा, नर्सिंग ऑफिसर गोमती, अमिता शर्मा, एमपीएचएस ईश्वर सिंह, एमपीएचडब्ल्यू फीमेल कमलेश, एमपीएचडब्ल्यू राज, करण, विनोद, रणधीर, आशा वर्कर अनीता, सरोज, मीना व सावित्री आदि ने भी अपनी सेवाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।