हिसार : छात्राओं को अग्निवीर व ऑफिसर प्रवेश के बारे में दी गई जानकारी
थ्री नेशनल कैडेट कोर गर्ल्स बटालियन में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 7 जून (हि.स.)। जिले के सेना भर्ती कार्यालय थ्री नेशनल कैडेट कोर गर्ल्स बटालियन में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सेना भर्ती कार्यालय के सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह नेगी ने कैडेटों को अग्निवीर और ऑफिसर प्रवेश बारे छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 326 कैडेट लड़कियों सहित स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया।
सूबेदार मेजर धर्मपाल ने शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में बताया कि अग्निवीर और ऑफिसर प्रवेश के प्रति युवाओं को जागरूक और आकर्षित करने के लिए सेना की ओर से आउटरीच कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। आउटरीच कार्यक्रम के तहत विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर एनसीसी कैडेटों एवं युवाओं को जागरूक किया जा रहा है।
सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह नेगी छात्राओं को एक अच्छा नागरिक बनने के लिये विभिन्न मूल्यों और पहलुओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने प्रश्नों को स्पष्ट करने के लिए सहायक भर्ती अधिकारी के साथ विचार-विमर्श भी किए। सूबेदार मेजर धर्मपाल सिंह नेगी द्वारा कार्यक्रम के दौरान सामान्य ज्ञान और अग्निवीर के संबंधित 10 प्रश्नों का क्विज प्रतियोगिता रखी गई। प्रतियोगिता में कैडेटों ने बढ़चढ़कर भाग लिया, जिसमें सर्वोच्च 10 कैडेटों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।