हिसार : कुलपति कम्बोज ने किया फेकल्टी प्रोफाइल-2024 का विमोचन
फेकल्टी प्रोफाइल में है विश्वविद्यालय के विभागों की जानकारियां
हिसार, 8 मई (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के फ्लैचर भवन के सभा कक्ष में विश्वविद्यालय के मानव संसाधन प्रबंधन निदेशालय द्वारा प्रकाशित फेकल्टी प्रोफाइल-2024 का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने बुधवार को किया। इस फेकल्टी प्रोफाइल में कृषि महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय, छात्र कल्याण निदेशालय व नेहरू लाइब्रेरी से संबंधित विश्वविद्यालय में कार्यरत फेकल्टी बारे जानकारियां उपलब्ध करवाई गई हैं।
इस फेकल्टी प्रोफाइल के संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज हैं, जबकि मुख्य संपादक मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. मंजू महता, संपादक संयुक्त निदेशक डॉ. अपर्णा व सहायक निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार है। मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में जलकृषि विभाग, जलीय पर्यावरण प्रबंधन विभाग, जलीय पशु स्वास्थ्य प्रबंधन विभाग, मछली अभियांत्रिकी विभाग, मत्स्य पालन विस्तार अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग, मछली प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी विभाग व मत्स्य संसाधन प्रबंधन विभाग शामिल हैं। ज्ञात रहे कि इससे पहले फैकल्टी प्रोफाइल 2021 में बनी थी।
इस अवसर पर ओएसडी डॉ. अतुल ढींगड़ा, कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा, स्नातकोत्तर शिक्षा अधिष्ठाता, डॉ. केडी शर्मा, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. नीरज कुमार, सामुदायिक महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. एमएल खिच्चड़, सम्पदा अधिकारी एवं मुख्य अभियंता डॉ. एमएस सिद्धपुरिया, वित्त नियंत्रक नवीन जैन, मीडिया एडवाइज़र डॉ. संदीप आर्य, डॉ. रेणू मुंजाल, डॉ. योगेश जिंदल व डॉ. अनुराग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।