हिसार : प्रधानमंत्री की रैली में जुटी भीड़ ने दिया तीसरी बार सरकार बनने का संकेत : अशोक सैनी
प्रधानमंत्री के जीत के मंत्र के बाद दोगुने उत्साह से काम पर लगे कार्यकर्ता
हिसार, 29 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने हिसार में हुई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन आशीर्वाद रैली को बेहद सफल बताया है। उन्होंने कहा कि रैली में जुटी भीड़ ने साफ संकेत दे दिया है कि प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बन रही है।
अशोक सैनी ने रविवार को कहा कि हिसार में हुई प्रधानमंत्री की रैली के प्रति जनता में कई दिनों से ही उत्सुकता बनी हुई थी। प्रधानमंत्री की बात सुनने के लिए जनता सुबह से ही रैली स्थल पर पहुंचना शुरू हो गई और गर्मी व उमस भरे मौसम के बावजूद जनता अपने प्रिय नेता के इंतजार में बैठी रही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनने के बाद किए जाने वाले विकासात्मक कार्यों व जनकल्याणकारी नीतियों का भी ब्यौरा दिया, जिससे पता चलता है कि भाजपा हर समय जनकल्याण व विकास की सोच रखने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में जनता ने पहुंचकर रैली को सफल बनाया वहीं पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं के निर्देशन में रैली की सफलता के लिए काम किया।
अशोक सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया, जिसके तहत एक कार्यकर्ता पांच परिवारों को जोड़कर उनके वोट डलवाना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत योजना के तहत भाजपा हर समय चुनाव के लिए तैयार रहती है और प्रधानमंत्री के इस आह्वान के बाद कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से पार्टी को जीत दिलाने के लिए काम पर लग गए हैं।
पार्टी के विधानसभा चुनाव मीडिया इंचार्ज राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली की अपार सफलता के बाद तय हो गया है कि तीसरी बार भाजपा सरकार बनने में कोई संदेह नहीं है। उन्होंने कहा कि रैली के बाद चुनावी परिदृश्य एकतरफा हो गया है। रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं में जो जोश भरा है, वह जोश ही तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने में प्रमुख भूमिका निभाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।