सोनीपत: पूरे विश्व में भारतीय सनातन संस्कृति की कीर्ति बढ़ी: मोहन लाल बडौली
सोनीपत, 03 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत के नरेंद्र नगर
स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा रस महोत्सव में शनिवार
को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि आज पूरे विश्व में
भारत की सनातन संस्कृति की कीर्ति बढ़ रही है। नव वर्ष पर देशभर के मंदिरों और धार्मिक
स्थलों में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि सनातन संस्कृति के प्रति लोगों
की आस्था और जुड़ाव निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा केवल धार्मिक
आयोजन नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा में जीने की शैली सिखाती है। ऐसे आयोजनों से समाज
में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने युवाओं से भी धार्मिक और सांस्कृतिक
कार्यक्रमों से जुड़ने का आह्वान किया।
विधायक निखिल मदान ने
कहा कि सोनीपत का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है और यह पौराणिक नगरी रही है। यहां
के लोगों की धर्म के प्रति आस्था युगों से चली आ रही है। उन्होंने कहा कि कलयुग में
श्रीमद भागवत कथा का श्रवण सबसे बड़ा पुण्य कार्य माना गया है और इसके श्रवण मात्र
से ही मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष और विधायक
ने कथा व्यास पीठस्थ पूज्या प्रीति रामानुज का आशीर्वाद लिया और समस्त श्रद्धालुओं
को शुभकामनाएं दी। कथा व्यास ने श्रद्धालुओं को उद्धव-गोपी संवाद और भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणी
विवाह के प्रसंग सुनाकर भावविभोर किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा मनुष्य को सत्कर्म,
भक्ति और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में
श्रद्धालु उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

