युवा कांग्रेस ने खनौरी बार्डर पर पहुंच किसान आंदोलन का किया समर्थन

WhatsApp Channel Join Now
युवा कांग्रेस ने खनौरी बार्डर पर पहुंच किसान आंदोलन का किया समर्थन


भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य बारे ली जानकारी

रोहतक, 6 जनवरी (हि.स.)। इंडियन यूथ कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने खनौरी बार्डर पर पहुंच किसान आंदोलन का समर्थन किया और पिछले लगभग 43 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य बारे हालचाल जाना। आईवाईसी डाक्टर सेल के चेयरमैन डॉ. हर्ष कुमार ने किसान नेता डल्लेवाल को आश्वस्त किया कि इंडियन यूथ कांग्रेस डॉक्टर सेल किसान आंदोलन के साथ मजबूती से खड़ा है और इस संघर्ष के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. हर्ष कुमार ने कहा कि देश के किसानों के अधिकारों और न्याय के लिए एक यह ऐतिहासिक संघर्ष है, क्योकि पिछले 42 दिन से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल कर रहे है, लेकिन सरकार हठधर्मिता व तानाशाही रवैया अपनाए हुए है, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किसानों का नहीं, बल्कि पूरे देश के भविष्य का आंदोलन है और इसके लिए सरकार की तानाशाही रवैये के खिलाफ सबको एकजुट होना होगा। इस अवसर पर आईवाईसी डॉक्टर सेल हिमाचल के चेयरमैन डॉ. आशीष और पंजाब आईवाईसी डॉक्टर सेल के चेयरमैन डॉ. नवरोज कपिल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

Share this story