सोनीपत: भारतीय संविधान विश्व में सर्वश्रेष्ठ:मोहन लाल बड़ौली

WhatsApp Channel Join Now
सोनीपत:      भारतीय संविधान विश्व में सर्वश्रेष्ठ:मोहन      लाल बड़ौली


सोनीपत, 26 नवंबर (हि.स.)। भाजपा

प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर

और अन्य महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिनके नेतृत्व में भारत को विश्व का

सबसे बेहतरीन संविधान मिला। उन्होंने कहा कि इसी संविधान की बदौलत भारत आज दुनिया के

सबसे बड़े लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में स्थापित है। भाजपा

कार्यालय में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में श्री बड़ौली ने कहा कि भारतीय संविधान

को 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा स्वीकृत किया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू

किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब इस दिन को संविधान दिवस के

रूप में मनाने की परंपरा शुरू हुई है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे

संविधान के मूल भावों को जन-जन तक पहुंचाएं और इसे एक पर्व की तरह मनाएं।

श्री

बड़ौली ने कहा कि हमारा संविधान न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के सिद्धांतों

पर आधारित है। यह विविध संस्कृतियों, भाषाओं और धर्मों के बीच एकता और हर व्यक्ति के

अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब

सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार सामाजिक न्याय और बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोगों

के कल्याण के लिए काम कर रही है। कार्यक्रम

में विधायक कृष्णा गहलावत, निखिल मदान, पवन खरखौदा, देवेंद्र कादियान, जिलाध्यक्ष जसबीर

दोदवा, मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बढख़ालसा, रविंद्र दिलावर, महासचिव

नवीन मंगला, निशांत छौक्कर डा. ओमप्रकाश आत्रेय, जिला परिषद चेयरमैन मोनिका दहिया समेत

सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story