यमुनानगर: भारत जल्द ही विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा: कंवरपाल
-- विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे सेंकड़ों लोग
--सरकारी योजनाओं का मौके पर उठाया लाभ
यमुनानगर,14 जनवरी (हि.स.)। नगर निगम के वार्ड नंबर छह के राजकीय प्राइमरी स्कूल गढ़ी मुंडो में रविवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उनके साथ निवर्तमान मेयर मदन चौहान व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा भी साथ रहे।
मुख्य अतिथि मंत्री कंवरपाल व अन्य अतिथियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का मौके पर लाभ लेने के लिए लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भारत अभी विकासशील देश है। अभी तक कुछ ही देश विकसित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश काफी तेज गति से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनेगा। सरकार विभिन्न योजनाएं चलाकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का उत्थान कर देश को विकसित बनाने की ओर अग्रसर है। आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को गरीबी रेखा से निकालकर उनका उत्थान करने से ही भारत विकसित होगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद में मुख्य अतिथि कंवरपाल, मदन चौहान व अन्य ने मौके पर ही बनाए गए पेंशन, आयुष्मान कार्ड, स्वामित्व योजना के तहत लाभ पात्रों को रजिस्ट्रियां दी। इसके अलावा नगर निगम के प्रधानमंत्री आवास योजना,पीएम स्वनिधि, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर काफी संख्या में शहरवासियों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व केंद्र सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत लाभार्थियों ने अपने अनुभवों को भी सांझा किया। इस दौरान नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना,पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र, एनडीसी पोर्टल, स्वामित्व योजना, आधार कार्ड अपडेट आदि हेल्प डेस्क लगाए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।